Site icon Hindi Dynamite News

Vizag Gas Leak Incident: गृह मंत्रालय की गैस रिसाव घटना पर कड़ी नजर-अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव के कारण कुछ लोगों की मौत को बेचैन करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है और उन्होंने स्वयं भी इस बारे में अधिकारियों से बात की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vizag Gas Leak Incident: गृह मंत्रालय की गैस रिसाव घटना पर कड़ी नजर-अमित शाह

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव के कारण कुछ लोगों की मौत को बेचैन करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है और उन्होंने स्वयं भी इस बारे में अधिकारियों से बात की है।

शाह ने आज टि्वट कर कहा ,“ विशाखापतनम की घटना बेचैन करने वाली है। मैंने एनडीएमए के तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मैं विशाखापतनम के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। ”

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी कहा है कि उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करने को कहा है।

रेड्डी ने टि्वट कर कहा कि गैस रिसाव की असाधारण और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विशाखापतनम में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस बारे में श्री भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार की हर संभव मदद करने का अनुरोध किया है जिससे लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके।

इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्हाेंने कहा है कि इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी उन्होंने बात की है तथा स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय

आपदा मोचन बल को भी जरूरी राहत उपाय करने को कहा गया है। गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि वह स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं।(वार्ता)

Exit mobile version