होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को रंगों, अबीर और गुलाल से शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हमारी स्किन पर केमिकल भरे रंगों से कई बार परेशानी होने लगती है। ऐसे में जानिए कुछ जरूरी और आसान टिप्स डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्लीः होली के मौके पर आप चाहें कितना ही बचने की कोशिश करें रंग तो आपके लगना ही लगना है। होली पर रंग-गुलाल खेलने का धार्मिक महत्व है, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल हमारे बाल और स्किन के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं। जानिए कुछ जरूरी और खास टिप्स होली को लेकर।
डाइनामाइट न्यूज़ के सभी पाठकों, शुभचिंतकों और समस्त देशवासियों को रंगों के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह रंगोत्सव आपके जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।#HappyHoli #होलिकोत्सव pic.twitter.com/ce3hf3U3a0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 7, 2023
होली के मौके पर अपनी स्किन को डैमेज या केमिकल के असर को कम करने के लिए शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने। आपका शरीर जितना ज्यादा ढका रहेगा उतना ही कम रंग आपको लगेगा और रंग छुड़ाने में भी आसानी होगी।
अपने पूरे शरीर पर तेल लगाना गलती से भी ना भूलें। इससे बाद में रंग छुड़ाने या हटाने में आसानी रहती है।
अगर आपके शरीर में या शरीर के किसी हिस्से में जलन या खुजली की शिकायत हो रही है तो वहां जल्द से जल्द ठंडा पानी डालें।
आंखों को बचाने के लिए सनग्लास या ग्लेयर्स पहनकर होली खेलें। होली खेलते वक्त कई बार रंग-गुलाल आंख के अंदर तक चले जाते हैं। इनका कैमिकल हमारी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है।