Site icon Hindi Dynamite News

Barsana ki Holi: बरसाने में मची होली की धूम, हुरियारों पर खूब बरसीं हुरियारिनों की लाठियां

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को बरसाना की रंगीली गली में बरसाना की हुरियारिनों ने नन्दगांव के हुरियारों पर जमकर लाठियां बरसाईं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barsana ki Holi: बरसाने में मची होली की धूम, हुरियारों पर खूब बरसीं हुरियारिनों की लाठियां

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को बरसाना की रंगीली गली में बरसाना की हुरियारिनों ने नन्दगांव के हुरियारों पर जमकर लाठियां बरसाईं।

इस अद्भुत होली के दृश्य का आनन्द ले रहे देश-विदेश के हजारों पर्यटक तरह-तरह के रंग बरसाते रहे।

मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, 'भारी भीड़ के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।'

इस अवसर पर दुनिया के हर कोने से आए श्रद्धालु कृष्ण और राधा के प्रेम की अप्रतिम होली को देखकर झूम उठे।

Exit mobile version