Site icon Hindi Dynamite News

हॉकी स्वर्ण पदक विजेता श्रीजेश ने केरल सरकार से जताई नाराजगी,उपेक्षा का लगाया आरोप

भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश ने केरल सरकार पर खिलाड़ियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह चीन से लौटे हैं तो स्थानीय निकायों से भी कोई उनसे मिलने नहीं आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हॉकी स्वर्ण पदक विजेता श्रीजेश ने केरल सरकार से जताई नाराजगी,उपेक्षा का लगाया आरोप

तिरुवनंतपुरम: भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश ने  केरल सरकार पर खिलाड़ियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह चीन से लौटे हैं तो स्थानीय निकायों से भी कोई उनसे मिलने नहीं आया है।

हॉकी खिलाड़ी के दावों को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने खारिज करते हुए कहा कि वामपंथी सरकार राज्य के खिलाड़ियों को हर तरह का समर्थन एवं प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीजेश ने  पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अब जो व्यवहार मिलता है उसे अगली पीढ़ी देख रही है और यह उनके फैसले को प्रभावित करेगा कि उन्हें खेल के मैदान में उतरना है या नहीं।

उन्होंने, 'इस तरह के व्यवहार से वे निराश हो सकते हैं और खेल के बजाय नौकरी पाने के लिए पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं।'

Exit mobile version