जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के घर की तलाशी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आंतकवादी के किश्तवाड़ जिला स्थित घर की तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2023, 9:29 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आंतकवादी के किश्तवाड़ जिला स्थित घर की तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि तलाशी के लिए जम्मू स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत ने वारंट जारी किया था।

उन्होंने बताया कि पिछले साल गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में हिजबुल आतंकवादी मुद्दसीर अहमद के दछान इलाके के टांडेर गांव स्थित घर की तलाशी ली गई।

एसएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त सबूतों का विश्लेषण अदालत में पेश करने के लिए किया जाएगा ताकि उसकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और आंतकवाद के प्रसार में संलिप्तता साबित की जा सके।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान आतंकवादियों के जिन सहयोगियों का पता चला है, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

पोसवाल ने लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रविरोधी तत्वों की जानकारी पुलिस से साझा करें। उन्होंने भरोसा दिया कि पुलिस को जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 

Published : 
  • 10 June 2023, 9:29 PM IST

No related posts found.