Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में हिस्ट्रीशीटर ने रची खौफनाक साजिश, भदोही में खुद को मारी गोली, जानिये पूरा आपराधिक षड्यंत्र

भदोही जिले के औराई क्षेत्र में साज़िश के तहत खुद को गोली मारकर दो निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप में आपराधिक छवि वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में हिस्ट्रीशीटर ने रची खौफनाक साजिश, भदोही में खुद को मारी गोली, जानिये पूरा आपराधिक षड्यंत्र

भदोही: भदोही जिले के औराई क्षेत्र में साज़िश के तहत खुद को गोली मारकर दो निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप में आपराधिक छवि वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

औराई थाना के अपराध निरीक्षक रवींद्र प्रताप यादव ने यहां बताया कि श्याम मोहन बिन्द (52) नामक एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह मुकदमा दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि काशी बिन्द और गगन दुबे ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलायी है। उसने हाथ में गोली लगने की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की , तब पता चला कि जिस जगह वारदात होने का आरोप लगाया जा रहा है, दरअसल दोनों आरोपी वहां मौजूद ही नहीं थे। पुलिस के अनुसार श्याम मोहन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

यादव ने बताया कि पुलिस ने जब श्याम मोहन को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो सारा माजरा समझ में आ गया। उन्होंने बताया कि पता चला कि श्याम मोहन की काशी बिंद और गगन दुबे से दुश्मनी है और उन दोनों को फंसाने के लिये उसने देशी कट्टे से खुद अपने हाथ पर गोली चलायी।

निरीक्षक ने बताया इस मामले में श्याम मोहन बिन्द के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर उसे आज उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसपर हत्या, लूट और धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में सात मुकदमे पहले ही दर्ज हैं।

Exit mobile version