नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक 80 वर्षीय डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में निधन हो गया।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने गहरा शोक जताया है।
Watch Video: हजारों लोगों के जीवन में उजाला लाने वाले महान समाज सुधारक, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और दुनिया भर में अपने काम से ख्याति अर्जित करने वाले व्यक्तित्व डा. बिंदेश्वर पाठक अब हमारे बीच में नहीं हैं। उनका एक 6 साल पुराना इंटरव्यू देखकर आप जान जायेंगे कि कैसी निराली उनकी…
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 15, 2023
डाइनामाइट न्यूज़ आज आपको उनका 6 साल पुराना एक इंटरव्यू दिखा रहा है जिसे हमारे विशेष कार्यक्रम एक मुलाकात के लिए डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने लिया था। इसमें उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन के विभिन्न पहलूओं के बारे में विस्तार से बात की थी।

