अमेठी में हत्या के आरोप में उसका पुत्र एवं दामाद गिरफ्तार

अमेठी जिला मुख्यालय की अमेठी थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में गौरीगंज के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के अर्दली का शव मिलने के मामले का पर्दाफाश करते हुए उसके बेटे और दामाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 7:45 PM IST

अमेठी: अमेठी जिला मुख्यालय की अमेठी थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में गौरीगंज के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के अर्दली का शव मिलने के मामले का पर्दाफाश करते हुए उसके बेटे और दामाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ने मिलकर अर्दली की हत्या कर दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि महिमापुर गांव के शिव शंकर पांडेय गौरीगंज के उपजिलाधिकारी के यहां अर्दली थे और उनका शव एक जनवरी को ताला रेलवे स्टेशन के पास मिला था। उनके अनुसार शव पर चोट के गंभीर निशान मिले थे।

कुमार ने बताया कि अमेठी के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी को घटना की जांच सौंपी गयी थी जिन्होंने जांच में पाया कि शिव शंकर पांडेय के बेटे अर्पित पांडेय ने अपने बहनोई अनुराग तिवारी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी।

एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

एएसपी ने घटना का कारण पिता-पुत्र के बीच जमीनी विवाद बताया है। उन्होंने कहा कि अर्दली की हत्या में प्रयोग की गयी लोहे की पाइप और बाइक भी बरामद कर ली गयी है।

Published : 
  • 16 January 2024, 7:45 PM IST

No related posts found.