हिंदुजा समूह को अगले 5-6 साल में ओडब्ल्यूओ से रिटर्न मिलने की उम्मीद: संजय हिंदूजा

हिंदुजा परिवार को द्वितीय विश्व युद्ध के समय के पूर्व ‘ओल्ड वॉर ऑफिस’ (ओडब्ल्यूओ) में अपने 1.3 अरब पाउंड के निवेश से करीब पांच से छह वर्ष में रिटर्न या प्रतिफल मिलने की उम्मीद है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2023, 3:11 PM IST

लंदन: हिंदुजा परिवार को द्वितीय विश्व युद्ध के समय के पूर्व ‘ओल्ड वॉर ऑफिस’ (ओडब्ल्यूओ) में अपने 1.3 अरब पाउंड के निवेश से करीब पांच से छह वर्ष में रिटर्न या प्रतिफल मिलने की उम्मीद है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल लिमिटेड के चेयरमैन संजय हिंदुजा ने कहा कि यह पहली बार है जब हिंदुजा समूह ने ऐसी किसी विरासत वाली संपत्ति में निवेश किया तथा वृद्धि दर्ज की है।

ओडब्ल्यूओ में पहले व्हाइटहॉल में स्थित विंस्टन चर्चिल का युद्ध कार्यालय था। अब इसमें 120 कमरे और सुइट होटल (रैफल्स लंदन), नौ रेस्तरां, तीन बार और 85 निजी आवास हैं, जो लक्ज़री होटलों की सिंगापुर श्रृंखला रैफल्स द्वारा ब्रांडेड हैं।

इतने बड़े निवेश के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआत में, हमने सोचा कि (हमें एक परिवार के रूप में) लंदन में कुछ बनाना चाहिए। हमें इस देश में एक विरासत छोड़नी चाहिए।’’

हिंदुजा ने इस ओडब्ल्यूओ परियोजना में करीब 1.3 अरब पाउंड (लगभग 13,151 करोड़ रुपये) का निवेश किया है, जिसमें स्टाम्प के साथ 37.4 करोड़ पाउंड की अधिग्रहण लागत और परियोजना के विकास पर शेष राशि शामिल है।

निवेश से मिलने वाले प्रतिफल के बारे में पूछे जाने पर हिंदुजा ने कहा कि इस संपत्ति में 85 अपार्टमेंट निवास हैं, जो करीब 1,88,000 वर्ग फुट में फैले हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ अपार्टमेंट से वास्तविक मुनाफा होगा। मुझे लगता है कि इस साल दिसंबर तक हम 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएंगे। हम अधिकतम पांच से छह साल की अवधि में इन सभी की बिक्री करने में सफल होंगे।’’

 

Published : 
  • 29 October 2023, 3:11 PM IST

No related posts found.