Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू समुदाय का प्रदर्शन

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई सदस्यों ने देश में हिंदू लड़कियों और महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और विवाह की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को कराची शहर में एक विरोध मार्च निकाला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू समुदाय का प्रदर्शन

कराची: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई सदस्यों ने देश में हिंदू लड़कियों और महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और विवाह की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को कराची शहर में एक विरोध मार्च निकाला।

हिंदू संगठन पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (पीडीआई) ने कराची प्रेस क्लब और सिंध विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था।

पीडीआई के एक सदस्य ने कहा, “हम सिंधी हिंदुओं के सामने इस बड़ी समस्या को उजागर करना चाहते हैं, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में जहां हमारी युवा लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जाता है, और फिर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता है। इसके बाद बड़ी उम्र के मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी कर दी जाती है।”

Exit mobile version