Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Rains:: मंडी के जलाशय में रात भर चला बचाव अभियान, 10 लोगों को किया गया रेसक्यू, जानिये पूरा अपडेट

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोल बांध जल विद्युत परियोजना में एक जलाशय में फंसे 10 लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने रात भर के अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Rains:: मंडी के जलाशय में रात भर चला बचाव अभियान, 10 लोगों को किया गया रेसक्यू, जानिये पूरा अपडेट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोल बांध जल विद्युत परियोजना में एक जलाशय में फंसे 10 लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने रात भर के अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चीन की अर्थव्यवस्था अब गहरे संकट में है और उसका 40 साल का सफल वृद्धि मॉडल चरमरा गया है। अमेरिका के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र ने अपनी खबर में यह बात कही। बचाए गए लोगों में वन विभाग के पांच कर्मचारी भी शामिल थे।

पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जलाशय में लकड़ियां तैरते हुए आ गई थीं और पांच कर्मचारी कुछ स्थानीय लोगों के साथ स्थिति का जायजा लेने गए थे।

उन्होंने बताया कि उनकी नाव तत्तापानी के पास भारी गाद और लकड़ियों के कारण फंस गई।

एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टीम रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे बांध प्राधिकरण की स्टीमर नाव से क्षेत्र के लिए रवाना हुई। एनडीआरएफ के तैराकों की एक अन्य टीम नौका में थी।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान देर रात करीब ढाई बजे पूरा हुआ।

मौके पर मौजूद मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि यह एक कठिन अभियान था क्योंकि रात के दौरान नौका चलाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Exit mobile version