Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश,पर्यावरण रक्षा करके ही विकास लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण को विकास का पूर्ववर्ती होना चाहिए क्योंकि विकास लक्ष्यों को केवल तभी हासिल किया जा सकता है जब पर्यावरण की सुरक्षा की जाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश,पर्यावरण रक्षा करके ही विकास लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण को विकास का पूर्ववर्ती होना चाहिए क्योंकि विकास लक्ष्यों को केवल तभी हासिल किया जा सकता है जब पर्यावरण की सुरक्षा की जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्ल ‘हिमाचल प्रदेश को हरित और स्वच्छ ऊर्जा की राजधानी बनाना’ विषय पर आयोजित चौथे ‘भारतीय उद्योग परिसंघ पावर कॉन्क्लेव’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम प्रकृति का दोहन जारी रखेंगे और पर्यावरण का संरक्षण नहीं करेंगे तो हम विकास नहीं कर सकते।’’

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हाल ही में बारिश से उत्पन्न आपदाओं के दौरान पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के परिणामों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा जलविद्युत विकासकर्ताओं, दोनों को इस पर विचार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पर्यावरण पर विपरीत असर ना पड़े।

शुक्ल के मुताबिक, यदि हम प्रकृति का संरक्षण किये बगैर जलविद्युत क्षमताओं का दोहन करना जारी रखते हैं तो सतत विकास मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हरित और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं और यह अन्य राज्यों के लिए आदर्श बन सकता है।

Exit mobile version