शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि राज्यपाल के ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई।
यह हादसा तेलंगाना के नालगोंडा जिले के कैथापुरम गांव के पास हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि कार की स्टीयरिंग अचानक बाएं घूम जाने की वजह से यह हादसा हुआ।
इस दौरान ड्राइवर के अलावा कार में उनके साथ उनका निजी सहायक भी मौजूद था, जिसे मामूली चोटें आयी हैं। राज्यपाल हैदराबाद से नलगोंडा जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

