Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ पर लगाया आरोप , जानिए क्या कहा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आपदा ग्रस्त हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिलने वाली मदद में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 7:34 PM IST

हमीरपुर:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आपदा ग्रस्त हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिलने वाली मदद में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हमीरपुर जिले स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र नादौन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहाड़ी राज्य को केंद्र से मिलने वाली सहायता में बाधा उत्पन्न नहीं करनी चाहिए।

सुक्खू ने दावा किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार से कोई विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 9,900 करोड़ रुपये के संशोधित दावे को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है लेकिन अब तक इसे मंजूर नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने संसाधनों से आपदा प्रभावित लोगों के लिए 4,500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है।

पिछले साल मानसून के दौरान राज्य में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में 500 से अधिक लोग मारे गए थे और करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ था।

Published : 
  • 9 January 2024, 7:34 PM IST

No related posts found.