हिमाचल सरकार की किन्नौर, लाहौल-स्पीति में ‘डॉप्लर रडार स्टेशन’ स्थापित करने की योजना

हिमाचल प्रदेश सरकार मौसम निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में दो ‘डॉप्लर रडार स्टेशन’ स्थापित करने की योजना बना रही है। एक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2023, 7:37 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार मौसम निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में दो ‘डॉप्लर रडार स्टेशन’ स्थापित करने की योजना बना रही है। एक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

यहां जारी एक बयान के अनुसार इस कदम से भविष्य में मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा और यह मौसम विज्ञानियों को बारिश, तूफान या खराब मौसम के बारे में सतर्क करेगा, जिससे उन्हें सुरक्षा उपायों को पहले से अपनाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में इन स्टेशनों की स्थापना की आवश्यकता के संबंध में मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के लाभ के लिए अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान के अनुसार डॉप्लर रडार तकनीक से मौसम विज्ञानियों को स्थान, तीव्रता और खराब मौसम के साथ ही बारिश के बारे में पहले से जानकारी मिल सकेगी।

बयान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की लगातार घटनाओं से इन रडार स्टेशनों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

बयान के अनुसार इसके अलावा, राज्य सरकार केंद्र सरकार की मदद से कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में उच्च तकनीक वाले भूकंपीय वेधशाला-एवं डेटा विश्लेषण केंद्र स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

 

Published : 
  • 3 April 2023, 7:37 PM IST

No related posts found.