Site icon Hindi Dynamite News

कोरोना संकट के बीच अब हिका चक्रवात ने दी खतरे की दस्तक, अलर्ट जारी

कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच अब एक और चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है, इस चक्रवात का नाम हिका है। जानिये, इसका पूरा विवरण..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोरोना संकट के बीच अब हिका चक्रवात ने दी खतरे की दस्तक, अलर्ट जारी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि राज्यों में तबाही मचाने वाले हिंफा तूफान के निशान का भय खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और संकट ने दस्तक दे दी है। इस नये संकट का नाम हिका, जो एक चक्रवात के रूप में दस्तक दे सकता है। फिलहाल गुजरात के समुद्रीय तटों पर इस चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है।

मौसम विभाग ने हिका चक्रवात के बारे में अलर्ट भी जारी किया है। आसंका जतायी जा रही है कि हिका चक्रवात 4 से 5 जून के बीच में गुजरात के द्वारका, ओखा और मोरबी से टकराता हुआ कच्छ की ओर जा सकता है और गुजरात के कुछ समुद्री तटों पर तबाही मचा सकता है।

मौसम विभाग के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस चक्रवात की वजह से कच्छ के कंडला और आसपास के इलाके में भी भारी नुकसान हो सकता है।

इन रिपोर्टों में कहा गया है कि इस चक्रवात के चलते फिलहाल अरब सागर के डीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री किनारे पर एक नंबर का सिग्नल जारी किया गया है, साथ ही मछुआरों को समुद्र में ना जाने के लिए कहा गया है। फिलहाल माना जा रहा है कि ये चक्रवात जिस वक्त जमीन से टकराएगा हवा की गति 120 किमी रहेगी. साथ ही तेज हवा भी चलेगी।
 

Exit mobile version