Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: किन्ररों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट, सड़क जाम, पुलिस भी लौटी उलटे पाँव

फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे पर क्षेत्र को लेकर शनिवार को किन्नरों में जबरदस्त झगड़ा और मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: किन्ररों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट, सड़क जाम, पुलिस भी लौटी उलटे पाँव

असोथर (फतेहपुर): जनपद के नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे पर क्षेत्र को लेकर शनिवार को किन्नरों में जबरदस्त झगड़ा और मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान एक किन्नर  अपनी जान बचाकर थाने भाग गया। किन्नरों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिये मौके पर पहुंची पुलिस भी बैकफुट आ गई।

जानकारी के मुताबिक लगभग दस वर्षों से नगर में रह रहे किन्नर मुस्कान से नरैनी, हुसैनगंज व फतेहपुर से आये किन्नर श्रेया, कोमल रानी, काजल के बीच यह विवाद हुआ। क्षेत्र विवाद को लेकर यह मारपीट हुई।

डाइनााइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक क्षेत्र के विवाद को लेकर पहले इनके बीच बातचीत हुई और इस दौरान मारपीट भी शुरू हो गई। जिसमें किन्नर मुस्कान अपनी जान बचाकर थाने भाग गया। जिसके बाद दूसरे किन्नर नरैनी ने सोने की चैन लूटने व कान का झूमका तोड़ने को लेकर तीन किन्नरों सहित उनके ड्राइवर ने रोड जाम कर दिया। 

मौके पर पहुंची कोबरा मोबाइल टीम ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं, माने जिसके बाद थाने का पूरा फोर्स मौके पर पहुंच गया। लगभग आधे घंटे तक मान मनौव्वल चलता रहा और जब एस एस आई डी डी वर्मा ने कहा कि आप लोग रोड जाम कर रहो हो हम आपके खिलाफ भी मुकदमा लिखेंगे। क्योंकि आप लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। 

इतने में किन्नरों ने ताली बजाते हुए चिल्लाने लगे कि सुनो असोथर वालों यह दरोगा कह रहा है हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखूंगा। जब कि मेरे साथ मारपीट हुई और उसी दौरान मेरे तीन तोले की सोने की चेन छीन ले गया और पुलिस उल्टा कह रही है कि हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखेंगे। जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गयी। तब जाकर किन्नर ने जाम खोला और आवागमन शुरू हो गया।
 

Exit mobile version