उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हाई अलर्ट जारी किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हाई अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा, “कश्मीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए कहा है। हमने गश्त बढ़ा दी है और खुफिया तंत्र को सतर्क कर दिया गया है।”

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा 370 हटाने और उसका पुनर्गठन करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था। पुलिस को संवेदनशील स्थानों पर गश्त करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटने तथा जुलूस या बाइक रैली निकालने की अनुमति न देने की हिदायत दी गई थी। इस बीच, सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों की विशेष सुरक्षा जांच जारी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार