लखनऊ: आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर यूपी के सीएम योगी के संबोधन की खास बातें
आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर यूपी के सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने विधानसभा परिसर में झंडा झंडारोहण कर प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई। जाने, योगी के संबोधन की खास बातें
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डीजीपी ओपी सिंह समेत बड़ी तादाद में सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि देश को आजाद कराने में जिन महान विभूतियों ने अपनी कुर्बानी दी उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता है।
प्रदेश में सड़कों के गड्ढा मुक्ति अभियान पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का अभियान तेज गति से चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सीएम ने कहा कि पिछले 1 साल में एक लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है।
जबकि शहरी क्षेत्रों में 8 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लाख से अधिक मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के बाद सरकार को प्रदेश में निवेश के लिए 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है, वहीं 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश का काम यूपी में जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, सर्किट हाउस में करेंगे अहम बैठक, यहां जानिये पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी ने कहा कि यूपी के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने प्रदेश की 22 करोड़ जनता प्रदेश के विकास में अपना सक्रिय योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 1 साल में जो भी विकास हो पाया है। वह एक टीम वर्क है और अभी यूपी को विकास के मामले में बहुत आगे जाना है।