CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, सर्किट हाउस में करेंगे अहम बैठक, यहां जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम योगी वहां पीएम मोदी के विजिट का रोड मैप तैयार करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा  (फाइल फोटो )
सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा (फाइल फोटो )


लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी वाराणसी के दो दिन के दौरे पर आज काशी पहुंचेंगे और वहां पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी काशी में पीएम मोदी के विजिट का रोड मैप भी तैयार करेंगे। 

सीएम योगी शनिवार दोपहर दो बजे लखनऊ से प्रतापगढ़ के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। 2.55 बजे करमाही गांव में हेलीपैड पर उतरेंगे। तीन बजे हेलीपैड से डा. महेंद्र सिंह के घर के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.05 बजे से 3.35 तक वहां पर रहेंगे। 3.35 बजे उनके घर से प्रस्थान करेंगे। 3.40 पर हेलीपैड पहुंचेंगे तथा शाम 3.45 पर हेलीपैड से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी प्रतापगढ़ जनपद में करमाही गांव निवासी पूर्व मंत्री और मौजूदा एमएलसी डा. महेंद्र सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। फिर दो दिवसीय दौरे के लिए सीएम योगी वाराणसी जाएंगे। 

सीएम योगी आज शाम चार बजे काशी पहुंचेंगे। वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों संग संवाद करेंगे। इसके बाद जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन का निरीक्षण भी करेंगे।  

इसके बाद जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री रात में एलटी कॉलेज स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सिकरौल स्थित चाइल्ड केयर सेंटर भी देखेंगे। बैठक और निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। देर रात में लौटने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।










संबंधित समाचार