यूपी सीएम योगी बोले- सरकार किसानों, नौजवानों और आधी आबादी के हितों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में कहा कि सरकार प्रदेश के विकास, गरीबों, किसानों, नौजवानों और आधी आबादी के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा और परिचर्चा के लिए सदैव तैयार है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीएम योगी बोले- हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा के लिए तैयार (फाइल फोटो )
सीएम योगी बोले- हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा के लिए तैयार (फाइल फोटो )


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से पूर्व कहा कि सरकार प्रदेश के विकास, गरीबों, किसानों, नौजवानों और आधी आबादी के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा और परिचर्चा के लिए सदैव तैयार है।

उन्होने कहा कि स्वभाविक रूप से सभी सदस्यों को सदन में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, लेकिन सदस्य अपनी बात को तभी रख पाएंगे, जब उस प्रकार का माहौल सदन के अंदर विपक्ष बनाने में अपना योगदान देगा। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने और हर सदस्य की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दे को एक सार्थक और सारर्गभित चर्चा के साथ उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार