Site icon Hindi Dynamite News

हीरो मोटोकॉर्प ने की कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की घोषणा

दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की घोषणा की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हीरो मोटोकॉर्प ने की कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की घोषणा

नई दिल्ली: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की घोषणा की।

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इस योजना को संगठन को चुस्त और ‘भविष्य के लिए तैयार’ करने के लिए लाया जा रहा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इससे एक चुस्त और अधिक उत्पादक संगठन के जरिये कंपनी की दक्षता में सुधार होगा।’’

कंपनी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) सभी कर्मचारियों के लिए है और इसके तहत ‘‘एक उदार पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें अन्य लाभ के साथ – एकमुश्त राशि, अन्य भुगतान, उपहार, चिकित्सा सुविधा, कंपनी की कार को रखने की सुविधा, स्थानांतरण सहायता और करियर में मदद शामिल है।’’

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहिया श्रेणी में भारी गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.59 करोड़ इकाई रही, जो इसका सात साल का निचला स्तर है।

Exit mobile version