Site icon Hindi Dynamite News

Valentine’s Week Calendar: यहां तैयार है वैलेंटाइन वीक का कैलेंडर, जानें पूरे हफ्ते का शेड्यूल

14 फरवरी एक वो दिन है जिस दिन वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है। इस दिन का इंतजार उन लोगों का बेसब्री से रहता है जो किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या फिर किसी को खास महसूस करवाना चाहते हैं। वेलेंटाइंस डे की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाती है। इसकी शुरुआत होती है 7 फरवरी से और ये 14 फरवरी तक चलता है। आप भी डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए वेलेंटाइन वीक का कैलेंडर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Valentine’s Week Calendar: यहां तैयार है वैलेंटाइन वीक का कैलेंडर, जानें पूरे हफ्ते का शेड्यूल

नई दिल्लीः वेलेंटाइंस डे की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाती है। इसकी शुरुआत होती है 7 फरवरी से और ये 14 फरवरी तक चलता है। जानिए कौन सा दिन किसी तरीके से होता है खास।

रोज़ डे (फाइल फोटो)

फरवरी 7 – रोज़ डे
वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन, लोग अपने प्रियजनों को स्नेह के प्रतीक के रूप में गुलाब का फूल देते हैं। 

प्रपोज़ डे (फाइल फोटो)

फरवरी 8 – प्रपोज़ डे
वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को प्रपोज़ डे के रूप में मनाया जाता है।

चॉकलेट डे (फाइल फोटो)

फरवरी 9 – चॉकलेट डे
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे कहा जाता है।

टेड्डी डे (फाइल फोटो)

फरवरी 10 – टेड्डी डे
वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन सबसे प्यारा होता है और इसे टेड्डी डे के नाम से जाना जाता है।

प्रॉमिस डे (फाइल फोटो)

फरवरी 11 – प्रॉमिस डे
वेलेंटाइन वीक का सबसे सार्थक और महत्वपूर्ण दिन प्रॉमिस डे है जो सप्ताह के पांचवें दिन होता है।

हग डे (फाइल फोटो)

फरवरी 12 – हग डे
छठा दिन गले लगाने का होता है। 

किस डे (फाइल फोटो)

फरवरी 13 – किस डे
वेलेंटाइंस डे से सिर्फ एक दिन पहले आता है किस डे। 

वेलेंटाइंस डे (फाइल फोटो)

फरवरी 14 – वेलेंटाइंस डे 
 इस दिन मनाया जाता है वेलेंटाइन डे।

 

Exit mobile version