नई दिल्लीः वेलेंटाइंस डे की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाती है। इसकी शुरुआत होती है 7 फरवरी से और ये 14 फरवरी तक चलता है। जानिए कौन सा दिन किसी तरीके से होता है खास।
फरवरी 7 – रोज़ डे
वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन, लोग अपने प्रियजनों को स्नेह के प्रतीक के रूप में गुलाब का फूल देते हैं।
फरवरी 8 – प्रपोज़ डे
वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को प्रपोज़ डे के रूप में मनाया जाता है।
फरवरी 9 – चॉकलेट डे
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे कहा जाता है।
फरवरी 10 – टेड्डी डे
वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन सबसे प्यारा होता है और इसे टेड्डी डे के नाम से जाना जाता है।
फरवरी 11 – प्रॉमिस डे
वेलेंटाइन वीक का सबसे सार्थक और महत्वपूर्ण दिन प्रॉमिस डे है जो सप्ताह के पांचवें दिन होता है।
फरवरी 12 – हग डे
छठा दिन गले लगाने का होता है।
फरवरी 13 – किस डे
वेलेंटाइंस डे से सिर्फ एक दिन पहले आता है किस डे।
फरवरी 14 – वेलेंटाइंस डे
इस दिन मनाया जाता है वेलेंटाइन डे।

