Weather Update: गुरुग्राम में भारी बारिश, दिल्ली-जयपुर राजमार्ग समेत कई इलाकों में जलभराव, जानिये मौसम का हाल

हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से शनिवार को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग की नरसिंहपुर पट्टी सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2023, 4:34 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से शनिवार को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग की नरसिंहपुर पट्टी सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। 

पुलिस ने बताया कि जलभराव की वजह से यातायात जाम होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कुछ समय के लिए राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही और स्कूल तथा कार्यालय जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

इसने कहा कि मुख्य सड़कों के अलावा कुछ आतंरिक सड़कें भी जलमग्न हो गईं।

जिला प्रशासन के मुताबिक, शहर में सुबह पांच बजकर दस मिनट से साढ़े छह बजे के बीच 66 मिमी बारिश हुई।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि कहीं भी यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरे शहर में यातायात कर्मी तैनात हैं।

Published : 
  • 19 August 2023, 4:34 PM IST

No related posts found.