Site icon Hindi Dynamite News

Weather Alert: दिल्ली-NCR में जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में जलभरा, तापमान गिरा, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में और बारिश होने का अनुमान जताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Alert: दिल्ली-NCR में जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में जलभरा, तापमान गिरा, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। बारिश के कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

आईएमडी ने दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

विभाग के मुताबिक, शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक श्रेणी' में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Exit mobile version