यूपी में तेज बारिश का कहर, शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दहशत, आठ गोवंश की मौत

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सड़कों पर छुट्टा घूमने वाले आठ गोवंश की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 2:56 PM IST

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सड़कों पर छुट्टा घूमने वाले आठ गोवंश की मौत हो गई। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जलालाबाद तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुशांत श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि हथिनापुर गांव में मंगलवार दोपहर तेज बारिश होने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बारिश से बचने के लिए आठ गोवंश पेड़ के नीचे बैठ गए थे, इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से सभी गोवंश इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर एक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। गोवंश की मौत के मामले में टीम को उनका अंतिम संस्कार करने के बाद जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये हैं।

Published : 
  • 21 March 2023, 2:56 PM IST

No related posts found.