Site icon Hindi Dynamite News

असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावनाः मौसम विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावनाः मौसम विभाग

गुवाहाटी: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

गुवाहाटी स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में रविवार और सोमवार के लिये 'येलो अलर्ट' तथा मंगलवार से बृहस्पतिवार तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत में निम्न-दबाव की दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण भारी बारिश की संभावना है।

आरएमसी ने बुलेटिन में कहा, 'इसके प्रभाव में, अगले पांच दिनों के दौरान असम में गरज के साथ भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है।'

बुलेटिन के मुताबिक, मौसम की यह स्थिति अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी व्याप्त होने की संभावना है।

 

Exit mobile version