Site icon Hindi Dynamite News

Cloud Bursting: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 7 लोगों की मौत, 6 रेसक्यू, मकान बहे, कई लोग मंदिर में फंसे

हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है। बादल फटने से दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचाया गया है। मंदिर में कई लोग फंसे हुए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cloud Bursting: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 7 लोगों की मौत, 6 रेसक्यू, मकान बहे, कई लोग मंदिर में फंसे

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचाया गया है। भूस्खलन के कारण शिमला के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है।

इसके अलावा भूस्खलन के कारण शिमला के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Exit mobile version