Site icon Hindi Dynamite News

Heat Waves: देश के कुछ हिस्सों में ‘लू’ की स्थिति के निपटने के लिये जानिये सरकार की ये खास तैयारियां

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में व्याप्त 'लू' की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Heat Waves: देश के कुछ हिस्सों में ‘लू’ की स्थिति के निपटने के लिये जानिये सरकार की ये खास तैयारियां

नयी दिल्ली:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में व्याप्त 'लू' की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के विशेषज्ञ पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से 'लू' के कारण कुछ लोगों की जान जाने की खबरें हैं।

Exit mobile version