देवरिया: जनपद में भीषण गर्मी का कहर जारी है। आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहा है। बुधवार शाम को लगभग 6:30 बजे गोरखपुर से गौरी बाजार आ रहे एक टेंपों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टेंपो जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र की है। सीएनजी ऑटो में भीषण आग खरोह चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के सामने लगी। यहां गौरी बाजार गोरखपुर मार्ग पर गोरखपुर से गौरी बाजार आ रहे सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। ऑटो में बैठे पैसेंजर्स एवं चालक जैसे-तैसे जान बचाकर भागे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग एवं स्थानीय पुलिस टीम ने बड़ी मशक्क से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी दुर्घटना बच गई। लेकिन टेंपो मौके पर ही जलकर खाक हो गया।

