लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र से एख अत्यंत ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। यहां चारों ओर हंसी-खुशी का माहौल था और हर कोई शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। शाम को बेटी की डोली उठनी थी। लेकिन यहां की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई। दरअसल, शाम को बेटी को डोला उठने से पहले रविवार को पिता ने फांसी लगातर अपन जान दे दी। घटना के बाद से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लकनऊ के मोहनलालगंज के टिकरा गांव में 55 वर्षीय सुनील द्विवेदी ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रविवार शाम को सुनील द्विवेदी की बेटी की डोली उठनी थी और बारात आनी थी।
पेश से खेती-किसानी करने वाले सुनील ने रविवार सुबह घर के पिछले हिस्से में बने पशुवाड़े खुदकुशी कर ली। सुनील का शव फंदे से लटका मिला। घटना से परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
सुनील की बेटी की शादी मोहनलालगंज क्षेत्र के खरेना गांव के युवक से होनी थी। कल देर रात तक यहां चारों ओर खुशियां थी लेकिन सुनील की मौत के बाद आज सुबह मातम पसर गया। बताया जाता है कि सुनील करीब नौ बजे तक नहीं दिखे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच घर के पीछे पशुवाड़े में कुंडे से गमछे के सहारे सुनील को फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई।
आनन फानन रिश्तेदारों और घरवालों ने सुनील को फंदे से उतारा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

