चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, मरीज झेल रहे परेशानियां, जानिये इंदौर का पूरा अपडेट

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार की तर्ज पर समयबद्ध पदोन्नति दिए जाने और अन्य मांगों को लेकर चिकित्सकों की राज्यस्तरीय हड़ताल के पहले दिन बुधवार को इंदौर में शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) और अन्य सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2023, 2:52 PM IST

इंदौर: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार की तर्ज पर समयबद्ध पदोन्नति दिए जाने और अन्य मांगों को लेकर चिकित्सकों की राज्यस्तरीय हड़ताल के पहले दिन बुधवार को इंदौर में शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) और अन्य सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की इंदौर इकाई के अध्यक्ष डॉ.अरविंद घनघोरिया ने बताया कि जिले में करीब 2,000 सरकारी डॉक्टर हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

चिकित्सकों की हड़ताल के चलते एमवायएच में भी कई मरीजों को परेशान होना पड़ा। एमवायएच, सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है।

सिकल सेल एनीमिया से जूझ रहे अपने बेटे कृष्णा के इलाज के लिए रतलाम जिले से इंदौर के एमवायएच पहुंचे प्रभुलाल गरवाल ने कहा, 'मेरे बेटे की तबीयत बहुत खराब है। चिकित्सकों की हड़ताल पता नहीं कब खत्म होगी।'

एमवायएच, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर निजी क्षेत्र के 90 डॉक्टर एमवायएच बुलाए गए हैं।

Published : 
  • 3 May 2023, 2:52 PM IST

No related posts found.