Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने पटियाला में ‘नीट-पीजी’ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को पटियाला में ‘नीट-पीजी’ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने पटियाला में ‘नीट-पीजी’ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया

चंडीगढ़: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को पटियाला में ‘नीट-पीजी’ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के अभिभावकों से बातचीत भी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि ऐसा पहली बार हुआ कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) परीक्षा केंद्र का दौरा किया।

मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, “पटियाला, पंजाब में नीट-पीजी परीक्षा केंद्र का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों के परिजनों से भी मुलाक़ात की। परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्था से वे संतुष्ट व प्रसन्न नजर आए। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।”

मांडविया ने पटियाला में श्री काली देवी मंदिर मे पूजा-अर्चना की और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के दर्शन भी किए।

एनबीईएमएस ने 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,898 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित नीट-पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर), 2023 का आयोजन किया था।

Exit mobile version