Site icon Hindi Dynamite News

इस आभियान के तहत तीन लाख मजदूरों को दी जाएगी स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी मदद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई इंडिया अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत तीन लाख मजदूरों की मदद करेगी। इस पहल के तहत उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस आभियान के तहत तीन लाख मजदूरों को दी जाएगी स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी मदद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई इंडिया अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत तीन लाख मजदूरों की मदद करेगी। इस पहल के तहत उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।

सीबीआरई ने पांच करोड़ रुपये के शुरुआती कोष के यह पहल शुरू की है और आगे चलकर इस राशि को 15 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीबीआरई ने अक्टूबर, 2019A में परियोजना स्थलों पर निर्माण मजदूरों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पांच करोड़ रुपये के शुरुआती कोष के साथ भारत में अपनी सीएसआर शाखा की घोषणा की थी।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘सेव द चिल्ड्रन’ के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों की भलाई के लिए काम करेगी। इस सीएसआर पहल को ‘सीबीआरई केयर्स – एक पहल’ नाम दिया गया है।

बयान के मुताबिक, इससे दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे के करीब तीन लाख मजदूरों को मदद मिलेगी।

सीबीआरई के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा, ‘‘आज, लाखों प्रवासी कामगार और उनके परिवार वंचित हैं। वे हमारी आधुनिक इमारतों को बना रहे हैं, लेकिन खुद गरीबी, बीमारी और निराशा से घिरे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि सीबीआरई में हम मानते हैं कि सभी को अच्छी जिंदगी जीने का हक है।

Exit mobile version