Site icon Hindi Dynamite News

दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सरदारशहर थाना क्षेत्र में बीकानेर रोड पर भादासर और बेजासर गांव के बीच कार और बोलेरो जीप में आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में आठ लोग सवार थे। तीन घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि दो घायलों का उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदनलाल (60), नोपाराम (70), मुरलीधर (61), भोमसिंह (26) और कार चालक वसीम अख्तर (32) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में बोलेरो चालक ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version