Site icon Hindi Dynamite News

एचडी कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की बात करना ‘जल्दबाजी’ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एचडी कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की बात करना ‘जल्दबाजी’ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमारस्वामी ने यहां विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही है, जबकि कर्नाटक में उसकी सरकार को किसानों के आत्महत्या करने की घटनाओं की कोई चिंता नहीं है।

संसदीय चुनावों के लिए जद (एस) के भाजपा के साथ हाथ मिला सकने की खबरों को लेकर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘(लोक सभा) चुनावों में अभी आठ-नौ महीने हैं। देखते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना ‘जल्दबाजी’ होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का जिक्र किए बिना कहा कि विपक्ष की बैठक को लेकर यहां सड़कों पर बैनर लगाए गए हैं और वे यह दिखाना चाहते हैं, जैसे कि उन्होंने कोई ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जो पहले कोई नहीं कर पाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस भ्रम में है कि जद (एस) समाप्त हो गई है।

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मई में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135, भाजपा ने 66 और जद (एस) ने 19 सीट जीती थीं।

कुमारस्वामी ने मीडिया में जारी खबरों के हवाले से कहा कि कर्नाटक में 42 किसानों ने आत्महत्या कर ली और राज्य में कांग्रेस की सरकार को इसे लेकर कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से ऐसे कदम नहीं उठाने को लेकर अपील तक नहीं की।

Exit mobile version