हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल के कुछ सांसदों को यूपी पुलिस ने रोक लिया है। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की ।
इस धक्का मुक्की में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन धक्का मुक्की में नीचे गिर गए। हालांकि तुरंत उन्हें उठा लिया गया। असके बाद फिर पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर बहसबाजी हुई।
वहीं इस मामले पर टीएमसी नेता काकोली घोष का कहना है कि डेरेक ओ ब्रायन के साथ धक्का मुक्की हुई है और उनपर हमला हुआ है जिससे वो घायल हो गये हैं। बता दें कि पुलिस और के बीच हुई हाथापाई को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं धरने पर बैठ गये हैं।