हाथरस कांड की जांच कर रही SIT को मिला 10 दिन का और समय..आज सौंपनी थी रिपोर्ट

हाथरस कांड की जांच कर रही गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को पूरे मामले की जांच के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2020, 9:01 AM IST

नई दिल्ली: हाथरस कांड की जांच कर रही गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी)  पूरे मामले की जांच के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है।

बता दें कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी को पहले सात दिन की मोहलत दी गई थी लेकिन जांच पूरी न होने के कारण इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है।

इस हाथरस कांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की टीम में गृह सचिव भगवान स्वरूप के अलावा डीआईजी चंद्र प्रकाश और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम शामिल हैं। आसआईटी इस मामले में अब तक कई लोगों को बयान दर्ज कर चुकी है। 

Published : 
  • 7 October 2020, 9:01 AM IST

No related posts found.