नई दिल्ली: हाथरस कांड की जांच कर रही गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) पूरे मामले की जांच के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है।
बता दें कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी को पहले सात दिन की मोहलत दी गई थी लेकिन जांच पूरी न होने के कारण इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है।
इस हाथरस कांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की टीम में गृह सचिव भगवान स्वरूप के अलावा डीआईजी चंद्र प्रकाश और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम शामिल हैं। आसआईटी इस मामले में अब तक कई लोगों को बयान दर्ज कर चुकी है।

