Hate Speech: विहिप के दो नेताओं के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, जानिये पूरा अपडेट

उडुपी पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के दो नेताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 5:28 PM IST

मेंगलुरु: उडुपी पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के दो नेताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह प्रदर्शन शौचालय वीडियो मामले की विशेष जांच दल( एसआईटी) से जांच कराने की मांग को लेकर किया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विहिप नेता शरन पंपवेल और दिनेश मेनडन के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन स्थल पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा की नेता वीना शेट्टी के खिलाफ भी उडुपी में इसी मुद्दे पर 28 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान उनके भाषण के लिए मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Published : 
  • 4 August 2023, 5:28 PM IST

No related posts found.