Haryana: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की आईडी हुई हैक, हैकर की तलाश में लगी साइबर टीम, पुलिस ने की जांच शुरू

हरियाणा के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा का ‘फेसबुक’ अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2023, 6:52 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा का ‘फेसबुक’ अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया है। मंत्री ने स्वयं बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने बताया साइबर थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इस आईडी द्वारा भेजी जा रही सामग्री पर संज्ञान न ले और न ही अपनी जानकारी साझा करे।

पुलिस प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया मंच पर अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें और सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते समय सावधानियां बरतें।

Published : 
  • 26 October 2023, 6:52 PM IST

No related posts found.