हरियाणा : विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

हरियाणा के जींद, चरखी दादरी और फरीदाबाद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 7:40 PM IST

जींद/फरीदाबाद:  हरियाणा के जींद, चरखी दादरी और फरीदाबाद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जींद शहर में आईटीआई के निकट कैथल रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जींद शहर थाना पुलिस ने मृतका मोहरा देवी(56) के पति एवं राजनगर निवासी रायसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बाइक चालक की पहचान राजनगर निवासी अभिषेक के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि चरखी दादरी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-152 डी पर रामनगर के समीप एक कैंटर ट्रक सड़क पर खड़े ट्रेलर ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्रगढ़ जिला के कपूरी गांव निवासी कैंटर चालक सुधीर (26) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर छांयसा के पास पिकअप वाहन ने पैदल जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में सतीश(56) नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।

पुलिस ने बताय कि दोनों नोएडा में दिहाड़ी मजदूरी करते थे और वाहन से उतरे थे।

 

Published : 
  • 4 January 2024, 7:40 PM IST

No related posts found.