Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोपी में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरियाणा में जींद के गुरथली गांव में एक युवक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोपी में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जींद: हरियाणा में जींद के गुरथली गांव में एक युवक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नरवाना सदर थाने के प्रभारी ने बताया कि गांव के राजेश ने शिकायत की है कि उसका भाई राकेश उर्फ रॉकी (21) शराब की दुकान पर काम करता था तथा उसकी गुरथली गांव के जसबीर उर्फ रिकलू, जगतार, सेठी, गुरजोत एवं एक अन्य के साथ दोस्ती थी।

थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का दावा है कि एक सप्ताह पहले राकेश को उसके इन दोस्तों ने जातिसूचक गालियां दी थी जिसपर विवाद हुआ था और पंचायती तौर पर इस मामले में समझौता हो गया था।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते 20 दिसंबर को जसबीर एवं उसके दोस्तों ने उसके भाई पर हमला कर दिया और लाठी एवं डंडों से पीट-पीटकर कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

 

पुलिस के अनुसार राजेश ने बताया कि उसके भाई को नरवाना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत के कारण हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया । शिकायतकर्ता के अनुसार हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसके भाई राकेश की मौत हो गई।

पुलिस ने राजेश की शिकायत पर जसबीर, जगतार, सेठी, गुरजोत एवं एक अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिंकू उर्फ जसबीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version