हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने ‘‘पॉलीग्राफी’’ परीक्षण की सहमति देने से इनकार किया

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के एक मामले में ‘‘पॉलीग्राफी’’ परीक्षण के लिए अपनी सहमति देने से शुक्रवार को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इसकी कोई प्रमाणिक अहमियत नहीं है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2023, 10:46 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के एक मामले में ‘‘पॉलीग्राफी’’ परीक्षण के लिए अपनी सहमति देने से शुक्रवार को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इसकी कोई प्रमाणिक अहमियत नहीं है।

उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में यहां एक अदालत में अपना जवाब सौंपा। पुलिस ने यह परीक्षण कराए जाने के लिए उनकी सहमति मांगी थी।

मंत्री ने अपने जवाब में अदालत से अनुरोध किया कि ‘‘पॉलीग्राफी’’ टेस्ट के लिए विशेष जांच दल द्वारा दायर अर्जी को ‘‘न्याय के हित में’’ खारिज किया जाए।

सिंह के वकील ने बताया कि अदालत ने याचिका खारिज कर दी लेकिन आदेश के विवरण की प्रतीक्षा है।

मंत्री ने एक महिला एथलीट कोच द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप को ‘‘झूठा और निराधार’’ बताया है।

Published : 
  • 6 May 2023, 10:46 AM IST

No related posts found.