Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: अंबाला में टूटा हरियाणा का सबसे ऊंचा रावण का पुतला, 3 महीने में किया था तौयार,अब 50 फुट का होगा रावण

हरियाणा के अंबाला जिले के बराड़ा मैदान में 125 फुट ऊंचा रावण का पुतला खड़ा करते समय गिर गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: अंबाला में टूटा हरियाणा का सबसे ऊंचा रावण का पुतला, 3 महीने में किया था तौयार,अब 50 फुट का होगा रावण

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले के बराड़ा मैदान में 125 फुट ऊंचा रावण का पुतला खड़ा करते समय गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रावण के पुतले को खड़ा करने में लगे लोगों ने बताया कि पुतले का दहन मंगलवार को दशहरे के अवसर पर किया जाना था।

घटना रविवार की बतायी जा रही है। जिस समय यह करीब 25 क्विंटल (2500 किलोग्राम) वजनी पुतला गिरा तब मौके पर कई कारीगर मौजूद थे, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दशहरा उत्सव समिति ने बताया कि बांस, कपड़े, फाइबरग्लास और धातु की छड़ों से बने पुतले को विशाल क्रेन की मदद से जमीन पर खड़ा किया जा रहा था। इस दौरान पुतला खींचते समय क्रेन का बूम टूट गया और वह जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

उत्तर प्रदेश के कारीगरों ने इसे दोबारा बनाने का प्रयास किया, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जा सकी।

उत्सव समिति के अध्यक्ष तजिंदर सिंह ने सोमवार को बताया कि रावण का एक तैयार पुतला दिल्ली से लाया गया है ताकि दशहरा समारोह संपन्न हो सके ।

उन्होंने बताया कि इस पुतले को तैयार करने में करीब 60 कारीगरों ने महीनों की कड़ी मेहनत की थी जो क्षतिग्रस्त हो गया।

Exit mobile version