हरियाणा सरकार शहरी गैस वितरण नीति लाएगी

हरियाणा सरकार गैस (सीएनजी/पीएनजी) पाइपलाइन और सीएनजी स्टेशनों जैसे आपूर्ति से जुड़े बुनियादी ढांचों की स्थापना के लिए मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक व्यापक शहरी गैस वितरण नीति पेश करेगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2023, 7:10 PM IST

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार गैस (सीएनजी/पीएनजी) पाइपलाइन और सीएनजी स्टेशनों जैसे आपूर्ति से जुड़े बुनियादी ढांचों की स्थापना के लिए मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक व्यापक शहरी गैस वितरण नीति पेश करेगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह नीति प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, राज्य में गैस आपूर्ति के बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समय पर अनुमति सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम है।

यहां इस मुद्दे पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सभी हितधारक विभागों को विचार-विमर्श करना चाहिए और शहरी गैस वितरण नीति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना चाहिए।

कौशल ने कहा कि घरेलू उपयोग, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, उद्योगों और परिवहन क्षेत्र में गैस की मांग और उपयोग का विस्तार करने के लिए शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क को विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के लिए रणनीतिक रूप से योजना बना रही है।

 

Published : 
  • 21 December 2023, 7:10 PM IST

No related posts found.