Site icon Hindi Dynamite News

यूपी: सपना चौधरी के शो में बड़ा बवाल, चटकी लाठियां, 10 मिनट में स्टेज छोड़ भागी हरियाणवी डांसर

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के इस डांस को देख मदहोश हो गये मुरादाबाद के लोग, दस मिनट के डांस में सपना ने लोगों को बनाया दीवाना, पहली बार मुरादाबाद पहुंची सपना के ठुमकों को देख लोग हुए बेकाबू, फिर क्या.. मचा हंगामा, जबरदस्त भगदड़, महज 10 मिनट में ही कार्यक्रम छोड़ भागीं सपना.. पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां.. बैरिकेडिंग तोड़ लोग जाने लगे सपना के पास, पूरा परिसर सीटी और वाह-वाह के शोर में डूबा, मानो पूरा शहर रेलवे स्टेडियम में उमड़ा
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी: सपना चौधरी के शो में बड़ा बवाल, चटकी लाठियां, 10 मिनट में स्टेज छोड़ भागी हरियाणवी डांसर

मुरादाबाद: कल रात मानों सारा मुरादाबाद शहर रेलवे स्टेडियम में उमड़ आया हो। हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी पहली बार मुरादाबाद आईं थी स्टेज शो करने। महज 10 मिनट में तीन-चार गानों पर उनके ठुमकों ने लोगों को ऐसा मदहोश किया कि लोग बैरिकेटिंग तोड़ शो देखने घुसने लगे।

बाएं हंगामा और दायें डांस

फिर क्या भगदड़, हंगामा, शोर-गुल। सीटिय़ों की आवाज से पूरा स्टेडियम गुंजायमान। डाइनामाइट न्यूज़ संवादददाता के मुताबिक रात में जैसे ही शो शुरू हुआ, चारों तरफ अव्यवस्था हावी हो गई फिर पुलिस ने जमकर लाठियां फटकारीं। सपना चौधरी को बीच में ही शो छोड़कर लौट पड़ी।

सपना की मनमोहक अदा

उन्होंने सिर्फ दस मिनट ही परफार्मेंस दी। इससे पहले मंच पर आते ही सपना चौधरी ने लागे ब्यूटीफुल.. ओ गोरिये.. काली-काली जुल्फें किस ओर उड़ाएगी.. तेरी आख्या का काजल गाने पर अपनी प्रस्तुति दी.. फिर क्या दर्शक बेकाबू हो उठे।
 

Exit mobile version