मुरादाबाद: कल रात मानों सारा मुरादाबाद शहर रेलवे स्टेडियम में उमड़ आया हो। हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी पहली बार मुरादाबाद आईं थी स्टेज शो करने। महज 10 मिनट में तीन-चार गानों पर उनके ठुमकों ने लोगों को ऐसा मदहोश किया कि लोग बैरिकेटिंग तोड़ शो देखने घुसने लगे।
फिर क्या भगदड़, हंगामा, शोर-गुल। सीटिय़ों की आवाज से पूरा स्टेडियम गुंजायमान। डाइनामाइट न्यूज़ संवादददाता के मुताबिक रात में जैसे ही शो शुरू हुआ, चारों तरफ अव्यवस्था हावी हो गई फिर पुलिस ने जमकर लाठियां फटकारीं। सपना चौधरी को बीच में ही शो छोड़कर लौट पड़ी।
उन्होंने सिर्फ दस मिनट ही परफार्मेंस दी। इससे पहले मंच पर आते ही सपना चौधरी ने लागे ब्यूटीफुल.. ओ गोरिये.. काली-काली जुल्फें किस ओर उड़ाएगी.. तेरी आख्या का काजल गाने पर अपनी प्रस्तुति दी.. फिर क्या दर्शक बेकाबू हो उठे।