Haryana: चरखी दादरी में बस में आग लगी, सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की एक चलती बस में शुक्रवार को आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2023, 5:37 PM IST

भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की एक चलती बस में शुक्रवार को आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस सुबह लोहारू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और दादरी-लोहारू रोड पर खेड़ी बत्तर गांव के निकट इंजन में शार्ट-सर्किट होने के कारण उसमें आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे और आग लगते ही चालक उमेश और परिचालक धर्मबीर सिंह ने तुरंत बस को सड़क किनारे खडी़ कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चरखी दादरी रोडवेज के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि हादसे में बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।

Published : 
  • 20 October 2023, 5:37 PM IST

No related posts found.