Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: चरखी दादरी में एसीबी व सीएम फ्लाइंग का छापा, डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ठकेदार से मांगे 3 लाख

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दादरी के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) को कथित रूप से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: चरखी दादरी में एसीबी व सीएम फ्लाइंग का छापा, डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ठकेदार से मांगे 3 लाख

भिवानी: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दादरी के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) को कथित रूप से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम (मुख्यमंत्री) उड़नदस्ते के पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह और ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि संदीप कुमार नामक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि डीएफओ दिलीप सिंह ने उससे बकाया भुगतान जारी करवाने, काली सूची से हटाने एवं उस पर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करवाने की एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत के बाद एक टीम बनायी गयी और उस टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपए के छह पैकेट लेकर दिलीप सिंह के निवास पर भेजा। उन्होंने बताया कि टीम ने डीएफओ को धर दबोचा और उसकी अलमारी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

उन्होंने बताया कि आरोपी डीएफओ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version