Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से हो सकती है हरीश रावत की छुट्टी, जानिये किसे मिलेगी जिम्मेदारी

पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से खींचतान का दौर जारी है। पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच वहां पार्टी में एख और बड़ा बदलाव हो सकता है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से हरीश रावत की छुट्टी करने की अटकलें जोरों पर हैं। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2021, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से खींचतान का दौर जारी है। पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच वहां पार्टी में एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की जल्द छुट्टी होने वाली है। रावत के स्थान पर अब हरीश चौधरी को पार्टी हाईकमान पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।

पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। पार्ट ने इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हुईं। नये सीएम की नियुक्ति के दो दिन बाद ही पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया।

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के प्रभारी रहते हुए हरीश रावत पर मुद्दों को निपटाने में नाकाम साबित होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कैप्टन ने रावत पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। कैप्टन दो दिन पहले दिल्ली यात्रा पर भी आये। माना जा रहा है कि पार्टी में जारी आरोप-प्रत्यारोपों के बाद अब पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से हरीश रावत की छुट्टी हो सकती है। हरीश चौधरी कोयह जिम्मेदारी मिल सकती है।

Published : 
  • 2 October 2021, 10:55 AM IST

No related posts found.