हरियाणा में Highway पर बनेगी नई हवाई पट्टी,दुष्यंत चौटाला किया एलान, इन जिलों की चमकेगी तस्वीर

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य की करनाल, भिवानी, नारनौल और पिंजौर हवाई पट्टियों पर विमानशाला का निर्माण किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2023, 5:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य की करनाल, भिवानी, नारनौल और पिंजौर हवाई पट्टियों पर विमानशाला का निर्माण किया जाएगा।

इन चार हवाई पट्टियों में से किसी से भी व्यावसायिक उड़ान का परिचालन नहीं किया जाता है। ये पट्टियां मुख्य रूप से प्रशिक्षण और हवाई खेल संबंधी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल में लाई जाती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारचौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में हुई एक बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को करनाल, भिवानी और पिंजौर हवाई पट्टियों पर रखरखाव, मरम्मत एवं निरीक्षण गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नूंह और गुरुग्राम जिले में मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तथा जींद और कैथल जिले में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टियां बनाने की व्यवहार्यता भी तलाशने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द एक योजना पेश करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों के मुताबिक, चौटाला ने यह भी कहा कि राज्य में ड्रोन उत्पादन केंद्र के निर्माण की योजना बनाई जानी चाहिए।

उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से हिसार हवाई अड्डे पर जारी कार्यों के बारे में नियमित जानकारी देने के लिए कहा, ताकि उसका निर्माण निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जा सके।

Published : 
  • 13 September 2023, 5:13 PM IST

No related posts found.